वनडे वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल की 4 टीमें तय हो गई हैं. ये भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उतरते ही बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है.
पाकिस्तान ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार (11 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला.
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच 287 रनों से जीतना था. बाद में बैटिंग करते हुए 6 ओवर में मैच जीतना था.
मगर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया. ऐसे में पाकिस्तान का 6 ओवर में मैच जीतना नामुमकिन है.
इस तरह बटलर के फैसले के साथ पाकिस्तान बाहर हो गया. इस पर कप्तान बाबर का दर्द छलका और वो भावुक हो गए.
टॉस हारने के बाद इमोशनल बाबर ने कहा- हम पहले बैटिंग करना चाहते थे, लेकिन टॉस जीतना हमारे हाथ में नहीं है.