'विराट जैसा तारीफ करे...', कोहली को याद कर बाबर आजम हुए इमोशनल

31 अगस्त 2023

Credit: GETTy/social media

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को कैंडी में ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है.

इस मुकाबले में विराट कोहली और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पर सबकी निगाहें होंगी, जो अपनी-अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलने का प्रयास करेंगे.

मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली के साथ पहली बार हुई मुलाकात को याद किया है. बाबर और कोहली पहली बार 2019 विश्व कप के दौरान मिले थे.

बाबर ने स्टार नेटवर्क से कहा, 'जब कोई आपके बारे में ऐसे कमेंट्स करता है तो बहुत अच्छा लगता है. मेरे लिए विराट कोहली ने जो टिप्पणी की थी, उससे मुझे गर्व महसूस होता है. जब विराट जैसा कोई आपकी तारीफ करे, तो इससे आपको आत्मविश्वास मिलता है.'

बाबर कहते हैं, 'मैंने उनसे 2019 विश्व कप के दौरान संपर्क किया था, वह तब अपने पीक पर थे. अब भी वह अपने पीक पर हैं. उस समय, मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला.'

बाबर ने आगे कहा, 'मैंने विराट से बहुत सारे प्रश्न पूछे, जो मेरे गेम के लिए आवश्यक थे. उन्होंने मुझे बहुत अच्छी तरह से समझाने का प्रयास किया. इससे मुझे बहुत मदद मिली.'

पिछले साल एशिया कप के दौरान कोहली ने बाबर से हुई मुलाकात को लेकर बात की थी. कोहली ने बाबर को मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बताया था.