बाबर आजम का एक बयान चर्चा में हैं, जहां उन्होंने अपनी बात से क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया है.
बाबर आजम इस समय दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं. अक्सर उनकी विराट कोहली से उनकी तुलना की जाती है.
बाबर आजम ने कहा, " वो इस बहस (विराट बनाम बाबर) में नहीं पड़ना चाहते हैं, इसका फैसला जनता करे".
बाबर ने कहा कि इस मामले में वो कोई भी कमेंट नहीं करना चाहते हैं, वो मेरे से बड़े हैं.
बाबर यहीं नहीं रुके और बोले, "मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. 2019 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने मुझसे बात की थी, बाबर ने माना कि उस बातचीत से उनकी बैटिंग सुधर गई थी."
इससे पूर्व भी बाबर आजम ने विराट कोहली के साथ पहली मुलाकात को याद किया था. बाबर और कोहली पहली बार 2019 वर्ल्ड कप के दौरान मिले थे. दरअसल, विराट ने बाबर की तारीफ की थी.
इसके बाद बाबर ने कहा था , 'जब विराट जैसा कोई आपकी तारीफ करे, तो इससे आपको आत्मविश्वास मिलता है.'
बाबर ने उस मुलाकात के बारे में कहा, 'मैंने विराट से बहुत सारे प्रश्न पूछे, जो मेरे गेम के लिए आवश्यक थे. उन्होंने मुझे बहुत अच्छी तरह से समझाने का प्रयास किया. इससे मुझे बहुत मदद मिली.'
पिछले साल एशिया कप के दौरान कोहली ने बाबर से हुई मुलाकात को लेकर बात की थी. कोहली ने बाबर को मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बताया था.