बाबर से फैन्स ने की डिमांड, हुई 'बहस', VIDEO

16 JAN 2024 

Credit: Getty, Instagram 

पाकिस्तान टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. 

न्यूजीलैंड सीरीज में फ‍िलहाल 2-0 से बढ़त पर है. अब सीरीज के बाकी मैच 17, 19 और 21 जनवरी को खेले जाएंगे. 

14 जनवरी को हैमिल्टन में दूसरे टी20 मैच के दौरान बाबर आजम से फैन्स की बहस का एक वीडियो सामने आया. 

वीडियो में बाबर बाउंड्री रोप के पास फील्डिंग कर रहे थे, तभी सेल्फी को लेकर कुछ फैन्स से मजाकिया अंदाज में बहस हो गई. 

एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया, जिसमें कुछ फैन्स को बाबर आजम से फोन से सेल्फी लेने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है. 

बाबर उस दौरान बाउंड्री लाइन के पास फील्ड‍िंग कर रहे थे, उन्होंने यह भी कहा कि कहा कि वह फोटो नहीं खींच सकते क्योंकि मैच चल रहा था. 

इस दौरान फैन्स  'ले ले ले... सेल्फी', बोलते हुए सुने जा सकते हैं. हालांकि, बाबर तब तक मुड़ गए. 

पाकिस्तान टीम में भले ही पाकिस्तान टीम अब तक टी20 सीरीज में ना जीत पाई हो, पर बाबर ने 2 मैचों में 123 रन बनाए हैं.