वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत दौरे पर पहुंच गई है.
Credit: Getty/Social Media
वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तानी टीम भारत आ चुकी है. टीम का ग्रैंड वेलकम हैदराबाद में हुआ.
पाकिस्तान को पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है. मगर भारत आते ही टीम को एक बड़ी खुशखबरी मिली है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PBC) ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट को अब 3 साल का कर दिया है. साथ ही खिलाड़ियों की मैच फीस भी बढ़ाई गई है.
नए कॉन्ट्रेक्ट में लगभग 25 खिलाड़ियों को शानदार डील मिली है, जिसमें आईसीसी के राजस्व का एक हिस्सा शामिल होगा.
नए कॉन्ट्रेक्ट के तहत टेस्ट मैच के लिए 50% सैलरी बढ़ाई गई है. वनडे के लिए 25% और टी20 के लिए 12.5% सैलरी बढ़ाई गई है.
नए कॉन्ट्रेक्ट के तहत प्लेयर्स को 4 कैटेगरी A,B,C और D में बांटा है. कैटेगरी C में इमाद वसीम और अब्दुल्ला शफीक हैं.
जबकि कैटेगरी A में तीन बड़े प्लेयर्स कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को रखा है.
B कैटेगरी में फखर जमां, हारिस रऊफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह और शादाब खान को शामिल किया गया है.
कैटेगरी D में फहीम अशरफ, हसन अली, इहसानुल्लाह, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, उसामा मीर और जमान खान हैं
A कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को महीने के 13 लाख रुपये फीस मिलेगी. वो साल में एक विदेशी लीग खेल सकेंगे. जबकि बाकी कैटेगरी वालों को 2 विदेशी लीग खेलने की अनुमति रहेगी.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद , इमाम उल हक,
मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, सऊद शकील, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर. ट्रैवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, अबरार अहमद, जमान खान