20 DEC 2024
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 19 दिसंबर को केपटाउन में खेले गए दूसरे वनडे में 81रनों से मात दी.
Credit: AP, Getty
इस तरह पाकिस्तान 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है.
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 329 रनों को स्कोर खड़ा किया, जवाब में अफ्रीकी टीम महज 248 रन (43.1 ओवर्स) ही बना सकी.
पाकिस्तान की ओर बाबर आजम (73), कप्तान मोहम्मद रिजवान (80), 'प्लेयर ऑफ द मैच' कामरान गुलाम (63) ने शानदार पारियां खेलीं.
अफ्रीकी टीम की ओर से क्वेना मफाका ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. वहीं मार्को जानसेन को 3 सफलताएं मिलीं.
वहीं साउथ अफ्रीका की ओर स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने शानदार 97 रनों की पारी खेली.
पाकिस्तानी की ओर से शाहीन शाह आफरीदी ने 4 तो नसीम शाह ने 3 विकेट झटके.
इस मुकाबले में अपनी पारी से बाबर आजम ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया.
दरसअल, धोनी के नाम SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा 38 अर्धशतक (50 प्लस स्कोर) का रिकॉर्ड था.
लेकिन अब इस मामले में बाबर आजम महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल गए हैं.
बाबर के SENA देशों में अब कुल 7 शतक और 32 अर्धशतक हो गए हैं. यानी 50 प्लस स्कोर 39 हो गए हैं.