06 Feb 2025
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम मुश्किल में नजर आ रहे हैं. उन्हें एक बड़ा नुकसान हुआ है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
दरअसल, बाबर का मोबाइल फोन गुम हो गया है. इस बात की जानकारी बाबर ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है.
बाबर ने लिखा- मेरा फोन गुम हो गया है. मेरे पास किसी का कॉन्टेक्ट नहीं बचा. मगर जैसे ही मेरा फोन और कॉन्टेक्ट मिलेगा, मैं जल्द सभी से जुड़ जाउंगा.
हालांकि, बाबर ने अपनी पोस्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया है कि फोन कहां और कैसे गुम हुआ. इसकी जानकारी अभी कहीं ओर से भी नहीं मिली.
मोबाइल फोन गुम होने से बाबर के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. इसमें उनके फोटोज-वीडियो, नंबर और बाकी निजी जानकारियां होंगी, जो लीक हो सकती हैं.
बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज इसी महीने 19 फरवरी को होगा. जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है.