11 June 2024
Getty, AFP, PTI, Social Media
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की हालत खराब है. यह टीम शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है.
पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को रौंद दिया. फिर रविवार (6 जून) को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रनों से करारी शिकस्त दी.
मैच में पाकिस्तान टीम 120 रनों का टारगेट भी चेज नहीं कर सकी थी. इसके बाद उसकी जमकर आलोचना हो रही है.
इसी बीच बाबर और नसीम शाह ने हार की असली वजह बताई है. उन्होंने खराब हालत का ठीकरा नई कंडीशन और पिचों पर फोड़ दिया.
बाबर बोले- हर एक टीम के प्लेयर अलग हैं. वेन्यू और माहौल अलग है. पिच भी चेंज है, तो उसकी तैयारी करनी पड़ती है. हर एक टीम के खिलाफ अलग प्लानिंग होती है.
नसीम ने भी इन सभी चीजों पर हार का ठीकरा फोड़ा. उन्होंने कहा- इस बार नई टीम और नई कंडीशन है. उम्मीद करते हैं कि हम इस बार अच्छी क्रिकेट खेलेंगे.
नसीम ने कहा- जो पिछली दफा गलतियां की, उनको दोबारा ना दोहराएं. नई चुनौतियां और नए कंडीशन हैं तो हर कोई एक्साइटेड हैं.
वीडियो...