Aajtak.in/Sports
भारतीय टीम को एशिया कप 2023 सुपर-4 में अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.
यह मैच 10 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. मगर इस मैच से पहले ही भारत को एक वॉर्निंग मिली है.
यह चेतावनी पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ज्यादा मजबूत है.
बाबर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- पाकिस्तान और श्रीलंका में हमारी टीम लगातार क्रिकेट मैच खेल रही है.
बाबर बोले- ऐसे में आप कह सकते हैं कि हमारा पलड़ा भारी है. हम दो महीनों से श्रीलंका में खेल रहे हैं.
बाबर ने कहा- हमने टेस्ट सीरीज खेली. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ एक वनडे सीरीज भी खेली.
पाकिस्तानी कप्तान ने कहा- फिर लंका प्रीमियर लीग भी खेली. इसलिए कह सकते हैं कि हम फायदे में हैं.