रनों के लिए तरसे बाबर , 9 पारियों में सुपरफ्लॉप, 1 साल से नहीं आया शतक 

27 DEC 2023 

Credit: Getty, Social Media

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. 

इस टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 318 रनों पर ऑलआउट हो गई. 

जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान टीम की ओर से बाबर आजम एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. 

बाबर आजम इस साल टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं जड़ सके हैं. वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. 

बाबर ने पिछली 9 टेस्ट पारियों में महज 177 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका एवरेज 20 से भी कम है. ऑस्ट्रेलिया में वो तीन पारियों में 36 रन बना सके हैं. 

27 दिसंबर को बाबर आजम को कंगारू कप्तान पैट कम‍िंस ने क्लीन बोल्ड किया. इससे पहले पर्थ में भी कम‍िंस ने बाबर का श‍िकार किया था. 

बाबर आजम का टेस्ट क्रिकेट में आख‍िरी शतक 26 दिसंबर 2022 को कराची में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ आया था. 

बाबर ने 50 टेस्ट मैचों में 47 के एवरेज से 3807  रन बनाए हैं. वहीं 117 वनडे में 56.72 के एवरेज से उनके नाम 5729 रन हैं.  

104 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 41.48 के एवरेज से 3485 रन आए हैं. बाबर को हाल में वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी से हटा दिया गया था.