4 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
'सस्ती कॉपी', बाबर आजम बने 360 डिग्री प्लेयर, तो सूर्या के फैन्स ने लगाई क्लास
Photo/Video: Social Media
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं
Photo/Video: Social Media
बाबर आजम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह नेट प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं
Photo/Video: Social Media
बाबर वीडियो में 360 डिग्री प्लेयर की तरह नेट्स में चारों तरफ शॉट लगाने की कोशिश करते दिख रहे
Photo/Video: Social Media
वैसे बाबर की तुलना विराट कोहली से की जाती है, पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला अलग दिखा
Photo/Video: Social Media
वीडियो देखकर फैन्स ने बाबर की तुलना टी20 के नंबर-1 प्लेयर सूर्यकुमार यादव से कर दी
Photo/Video: Social Media
फैन्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए बाबर को 360 डिग्री प्लेयर (सूर्या) की सस्ती कॉपी तक कह दिया
Photo/Video: Social Media
बता दें कि मौजूदा समय में सूर्या को 360 डिग्री प्लेयर कहा जाता है, क्योंकि वह चारों ओर शॉट लगाते हैं
Photo/Video: Social Media
सूर्या की कॉपी करने पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए बाबर से कहा- कुछ तो शर्म कर लो यार
ये भी देखें
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब