Date: 03-01-2023

By: Aajtak Sports

बाबर आजम की किरकिरी, रनआउट पर फैन्स ने ऐसे लगा दी क्लास


Photos: Getty/Twitter

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में टेस्ट मैच जारी है. 


Photos: Getty/Twitter

पाकिस्तान की पहली पारी में कप्तान बाबर आजम रनआउट हुए.


Photos: Getty/Twitter

बाबर आजम सिर्फ 24 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. 


Photos: Getty/Twitter

लेकिन वह इमाम उल हक के साथ कन्फ्यूजन में रनआउट हो गए. 


Photos: Getty/Twitter

फैन्स ने यहां खिलाड़ियों को खरी-खरी सुनाई और इंजमाम उल हक की याद दिलाई.


Photos: Getty/Twitter

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पाकिस्तान के खिलाड़ी ऐसे कन्फ्यूजन में रनआउट हुए हो.


Photos: Getty/Twitter

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था.