24 Jan, 2023 By: Aajtak Sports

बॉलर से परेशान हुए बाबर आजम, बैट लेकर मारने दौड़े, VIDEO

Social Media and Getty

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर और कप्तान बाबर आजम एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं

Social Media and Getty

बाबर आजम इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में धमाल मचा रहे हैं

Social Media and Getty

पीएसएल में गुरुवार को हुए मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी को हार मिली

Social Media and Getty

पेशावर टीम को शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम ने 6 विकेट से हराया

Social Media and Getty

इसी मैच के दौरान एक वाकया हुआ, जब बाबर आजम बैट लेकर बॉलर को मारने के लिए दौड़ पड़े

Social Media and Getty

यह बॉलर पेसर हसन अली थे, जिनकी बॉल पर बाबर ने शॉट मारकर रन के लिए दौड़ रहे थे

Social Media and Getty

तभी हसन अली बीच में बैठे दिखाई दिए, जो बाबर आजम के रन दौड़ने के बीच में आ रहे थे

Social Media and Getty

यह देख बाबर ने रन दौड़ते समय ही मारने वाली स्टाइल में बैट उठा लिया, जिसे देख बॉलर डर गया

Social Media and Getty

हसन अली दौड़कर साइड में हो गए. बता दें कि यह बाबर ने यह सबकुछ मजाक में किया था