31-5-24
Credit: AP, Getty, AFP
बाबर आजम पाकिस्तान के लिए टी20 फॉर्मेट में 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं ओवरऑल दूसरे खिलाड़ी हैं.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने यह कारनामा ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टी20 मुकाबले में 30 मई को अपने नाम किया.
इस मुकाबले में बाबर आजम ने 22 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली. मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 7 विकेट से हराया.
इस मैच को हारकर पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से हार मिली है.
बहरहाल, बाबर 4000 रन बनाकर विराट कोहली के बाद टी20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
विराट कोहली ने 117 टी20 मैचों में 4037 रन बनाए हैं, वहीं बाबर आजम के 119 टी20 मैचों में 4023 रन हो गए हैं.
विराट और बाबर के बाद रोहित शर्मा का नंबर हैं, जो 4000 टी20 रन से महज 26 रन दूर हैं. रोहित शर्मा ने 151 टी20 मैचों में 3974 रन बनाए हैं.
यानी रोहित शर्मा इस टी-20 वर्ल्ड कप में 4000 टी20 रन के क्लब में तो शामिल हो ही जाएंगे.