वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था.
बाबर के हटने के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी शान मसूद को सौंपी गई, वहीं टी-20 कप्तान शाहीन शाह आफरीदी को बनाया गया.
वहीं पाकिस्तानी टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने भी फिसड्डी प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था.
अब एक बड़े बदलाव के तहत मोहम्मद हफीज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान के मुख्य कोच के रूप में काम करेंगे.
वैसे 43 साल के हफीज ने आखिरी बार दो साल पहले पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला था, उनके पास कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है.
ऐसा माना जा रहा है कि अब पीसीबी टीम डायरेक्टर और हेड कोच की भूमिकाओं को एक में मिला देगा.
अभी तक मिकी आर्थर टीम डायरेक्टर का पद संभाल रहे थे. वहीं गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भी खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था.