11 March 2023 By: Aajtak Sports

बाबर ने बुखार में खेली ताबड़तोड़ पारी, लगातार 200+ स्कोर बनाकर 2 मैच हारी टीम

Social Media and Getty

इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 सीजन का रोमांच अपने चरम पर है.

Social Media and Getty

शुक्रवार को ग्रुप स्टेज में पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तांस के बीच मुकाबला खेला गया

Social Media and Getty

मैच में मोहम्मद रिजवान की सुल्तांस ने बाबर आजम की जाल्मी को 4 विकेट से हराया

Social Media and Getty

कप्तान बाबर ने 39 बॉल पर 73 रनों की पारी खेली, इस दौरान 2 छक्के और 9 चौके जमाए

Social Media and Getty

बड़ी बात ये है कि बाबर आजम ने 104 डिग्री बुखार की स्थिति में यह ताबड़तोड़ पारी खेली

Social Media and Getty

इससे पहले बाबर ने 115 रनों की पारी खेली थी, दोनों मैचों में उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी

Social Media and Getty

बाबर की किस्मत खराब है या पेशावर टीम की, लगातार 200+ स्कोर बनाकर 2 मैच हार गए

Social Media and Getty

पेशावर टीम 242 रन बनाकर भी मैच हार गई. इससे पहले 240 रन बनाकर मैच गंवाया था