एंडरसन के ल‍िए बाबर ने ल‍िखा ऐसा र‍िटायरमेंट POST, हो गए ट्रोल

14 JUL 2024

Credit: Getty, ECB, AP

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 

एंडरसन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला, जहां इंग्लैंड ने पारी और 114 रनों से जीत हासिल की.

इसी बीच पाकिस्तानी ख‍िलाड़ी बाबर आजम ने एंडरसन के लिए सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट लिखा जिसकी वजह से वह ट्रोल हो गए. 

बाबर आtजम ने जेम्स एंडरसन के रिटायरमेंट पोस्ट में एंडरसन की गेंदबाजी को 'कटर्स' ल‍िखा था.

हालांकि बाबर को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने एक्स पर पोस्ट को एड‍िट कर सुधार दिया. उन्होंने  'कटर्स' की जगह 'स्विंग' कर दिया.

पोस्ट में बाबर ने लिखा था, 'आपके कटर्स का सामना करना सौभाग्य की बात थी, जिमी! यह ब्यूटीफुल खेल अब अपने सबसे महान खिलाड़ियों में से एक को म‍िस करेगा. खेल के लिए आपकी अविश्वसनीय सेवा शानदार रही है, आपके लिए बहुत सम्मान, GOAT!. 

दरअसल, बाबर ने जो कटर शब्द का यूज किया, उसी वजह से वह ट्रोल हो गए. बाद में उन्होंने इसी पोस्ट में एड‍िट कर स्व‍िंग ल‍िख दिया. 

वैसे जब से बाबर ने यह बदलाव किया है, इंटरनेट पर उनका खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. लोग उनके पोस्ट के नीचे जाकर खूब कमेंट कर रहे हैं. 

जेम्स एंडरसन का इंटरनेशनल करियर • 188 टेस्ट मैच, 704 विकेट, 26.45 एवरेज • 194 वनडे, 269 विकेट, 29.22 एवरेज • 19 टी20, 18 विकेट, 30.66 एवरेज