16 March 2023 By: Aajtak Sports

'मर रहे हैं IPL खेलने को, पता है...', पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम हुए बुरी तरह ट्रोल

Getty and Social Media

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है

Getty and Social Media

इसी वीडियो के कारण बाबर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं और जमकर ट्रोल भी हो रहे हैं

Getty and Social Media

इस वीडियो में बाबर आजम एक इंटरव्यू दे रहे हैं और इसी दौरान उनसे मुश्किल सवाल भी पूछा गया.

Getty and Social Media

बाबर से पूछा गया- किसी एक में मौका मिले, तो वो IPL में खेलना पसंद करेंगे या फिर बिग बैश लीग में?

Getty and Social Media

सवाल सुनने के बाद बाबर ने 1-2 सेकंड सोचा और तुरंत जवाब देते हुए बिग बैश लीग को चुना.

Getty and Social Media

इसी वीडियो पर IPL फैन्स ने बाबर को जमकर ट्रोल किया और कहा कि कह दो कि मौका नहीं मिल रहा.

Getty and Social Media

एक यूजर ने कहा- मर रहे हैं IPL खेलने को!! पता है कि जगह नहीं मिलेगा, तो BBL बड़ी बना दी.

Getty and Social Media

दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- ज्यादा तो जिम्बाब्वे दौरा पसंद है, पर बिग बैश लीग बोल देता हूं.