बाबर आजम हुए आगबबूला... कई लोगों के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई, जानें मामला

22 June 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की हालत बेहद खराब रही और वो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई.

पाकिस्तान को इस दौरान अमेरिका जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने भी उसको शिकस्त दी थी.

ऐसे में कप्तान बाबर की जमकर आलोचना हुई, जिससे वो काफी नाराज दिख रहे हैं. जियो न्यूज के मुताबिक, बाबर गुस्से में आगबबूला हुए बैठे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, बाबर उन पूर्व क्रिकेटर्स और यूट्यूबर्स के खिलाफ अदालत जा सकते हैं, जिन्होंने उन पर टिप्पणी की और अलग अलग बातें कही हैं.

बाबर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कानूनी विभाग के जरिए यूट्यूबर्स और पूर्व क्रिकेटर्स द्वारा दिए गए बयानों से संबंधित सबूत इक्ट्ठा कर रहे हैं.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह और उस्मान खान के अलावा वहाब रियाज 19 जून की सुबह एक निजी एयरलाइन की फ्लाइट से लाहौर पहुंचे.

जबकि कप्तान बाबर के अलावा इमाद वसीम, हारिस रऊफ, शादाब और आजम खान के शनिवार (22 जून) को रवाना होने की उम्मीद है.