बजरंग पूनिया समेत कई पहलवान इस समय कुश्ती संघ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
PIC: Instagramबजरंग पूनिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.
बजरंग की शादी संगीता फोगाट से हुई है जो खुद एक रेसलर हैं.
संगीता महावीर फोगाट की तीसरी बेटी और रेसलर गीता-बबीता की छोटी बहन हैं.
संगीता और बजरंग एक ट्रेनिंग कैंप में मिले थे जहां दोनों की नजरें पहली बार मिलीं.
कुछ दिनों तक डेट करने के बाद बजरंग ने मैसेज करके संगीता को प्रपोज किया.
नवंबर 2020 में बलाली गांव में दोनों की शादी हुई, जहां दोनों ने सात की बजाय आठ फेरे लिए थे.