हेलमेट में फंसी बॉल... बाल-बाल बची बल्लेबाज की आंख, VIDEO देख होंगे हैरान

13 June 2024

Getty, AP, AFP, Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप डी का मुकाबला नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को वेस्टइंडीज के किंग्सटाउन मैदान पर खेला गया. 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम के साथ एक भयानक मंजर देखने को मिला, जो शायद ही पहले कभी देखने को मिला. 

पारी का तीसरा ओवर तेज गेंदबाज विवियन किंग्मा ने किया. उन्होंने पांचवीं गेंद बाउंसर डाली, जो बांग्लादेशी बल्लेबाज तंजिद हसन के चेहरे की तरफ आई.

इस पर तंजिद ने पुल शॉट मारना चाहा लेकिन गेंद सीधे आंख की तरफ आई. मगर बॉल जाकर हेलमेट के ग्रिल में फंस गई और बड़ा हादसा टल गया.

इस तरह ओपनर तंजिद हसन की आंख बाल-बाल बच गई. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैन्स भी हैरान हैं. 

मैच में तंजिद ने 35 और शाकिब अल हसन ने 64 रनों की धांसू पारी खेली. इस तरह बांग्लादेश ने मैच में नीदरलैंड्स टीम को 160 रनों का टारगेट दिया.

वीडियो...

जवाब में नीदरलैंड्स टीम 8 विकेट पर 134 रन ही बना सकी. बांग्लादेश ने यह मैच 25 रनों से जीत लिया और सुपर-8 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.