'बॉल ऑफ द सेंचुरी, इस  ख‍िलाड़ी ने फेंकी थीं वॉर्न जैसी गेंद, VIDEO

Aajtak.in/Sports

21  June 2023

Credit: Getty, ICC, Social Media

शेन वॉर्न की 'बॉल ऑफ द सैंचुरी' तो कई फैन्स को याद होगी. उन्होंने अंग्रेज बल्लेबाज माइक गैटिंग को आउट किया था

1993 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला चल रहा था. इंग्लैंड माइक गैटिंग को शेन वॉर्न ने एक ऐसी बॉल डाली, जो टर्न होकर सीधा स्टम्प में घुस गई.

यह सब देख माइक गैटिंग भी देखते रह गए और शेन वॉर्न ने चमत्कार कर डाला. वॉर्न का तब रिएक्शन देखने लायक था.

शेन वॉर्न की इस जादुई लेग ब्रेक को 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' कहा गया था. इसके बाद वॉर्न की तूती दुन‍िया भर में बोलने लगी थी.

एक ऐसी ही गेंद साल 2021 में इंग्लैंड के गेंदबाज मैट पर्किंसन ने काउंटी मैच में फेंकी.

इस थ्रोब्रैक वीडियो को काउंटी चैम्प‍ियनश‍िप के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

पर्किंसन ने इससे पहले भी जुलाई 2021 में पाकिस्तान के ख‍िलाफ ODI मैच में इमाम-उल-हक को ऐसी गेंद फेंकी थी, जिस पर पाकिस्तानी बल्लेबाज गच्चा खा गया. 

26 साल के पर्किंसन इंग्लैंड की नेशनल टीम से खेल चुके हैं, वहीं वो कई टी-20 फ्रेंचाइजी टीमों से भी खेलते हैं.

इंग्लैंड के लिए पर्किंसन 1 टेस्ट, 5 ODI और 6 टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने कुल 13 विकेट लिए हैं.

वह फिलहाल काउंटी टीम लंकाशायर की ओर खेल रहे थे, लेकिन अब वह केंट की ओर खेलते हुए नजर आएंगे.