12 FEB 2024
Credit: Social Media/Getty
क्रिकेट के मैदान पर ऐसी घटना हो जाती है, जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरती हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो कुवैत के विलेज क्रिकेट का है. इसमें गेंदबाज हरभजन सिंह के एक्शन की नकल करने की कोशिश में एक अजीब गेंद फेंक देता है.
गेंदबाज उस गेंद को काफी फ्लाइट देता है, लेकिन इसके बाद भी गेंद इतनी घूमती है कि वह विकेट पर जा टकराती है.
गेंदबाज का एक्शन भले ही लीगल ना हो, लेकिन गेंद का इतना टर्न होना काफी चौंकाने वाला रहा.
वीडियो को देखने के बाद फैन्स भी शॉक्ड हैं. कोई इस गेंद को 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' कह रहा है. तो किसी का मानना है कि हरभजन और मुरलीधरन भी इस गेंद को देखकर हैरान हो जाएंगे.
क्रिकेट की ही बात की जाए तो भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है.
इस मुकाबले में ध्रुव जुरेल अपना डेब्यू कर सकते हैं. जुरेल को केएस भरत की जगह प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है.