बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सिलहट में खेला गया.
इस मुकाबले में बांग्लादेश ने 150 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की. टेस्ट इतिहास में पहली बार बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को अपने घरेलू मैदान पर हराया है.
मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 332 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन उसकी पूरी टीम खेल के पांचवें दिन 181 रनों पर पैक हो गई.
बांग्लादेश की जीत के हीरो तैजुल इस्लाम रहे, जिन्होंने मैच में कुल 10 विकेट चटकाए. तैजुल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शंतो ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई. शंतो ने दूसरी पारी में 105 रन बनाए थे.
बांग्लादेश की न्यजीलैंड के खिलाफ ये दूसरी टेस्ट जीत रही. इससे पहले उसने माउंट माउंगानुई टेस्ट मैच में कीवियों को 8 विकेट से पराजित किया था.
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 18 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैड ने 13 और बांग्लादेश ने दो मैचों में जीत हासिल की. जबकि तीन मुकाबले ड्रॉ पर छूटे.
बांग्लादेश-पहली पारी: 310, दूसरी पारी: 338 न्यूजीलैंड-पहली पारी: 317, दूसरी पारी: 181