भारतीय सीरीज के बीच बांग्लादेश को तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास

8 Oct 2024

Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसी बीच मेहमान टीम को एक तगड़ा झटका लगा है.

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर महमूदुल्लाह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर लिया है. यह उनकी आखिरी सीरीज होगी.

38 साल के महमूदुल्लाह ने अब तक अपनी टीम के लिए 139 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2395 रन बनाए और 40 विकेट झटके हैं.

ऑफ स्पिनर महमूदुल्लाह ने अब तक 50 टेस्ट और 232 वनडे मुकाबले भी खेले हैं. हाल ही में बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भी संन्यास लिया है.

दूसरे मैच से पहले महमूदुल्लाह ने कहा- हां मैं टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले रहा है. यह अचानक लिया गया फैसला नहीं, बल्कि पहले से तय किया गया था.

बता दें तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 71 गेंदों में 7 विकेट से जीता था. अब दूसरा मैच दिल्ली में 9 अक्टूबर को खेला जाएगा.

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा. यह महमूदुल्लाह के करियर का आखिरी टी20 मैच होगा.