वर्ल्ड कप में भारत के लिए खतरे की घंटी, बांग्लादेश टीम में लौटा ये नंबर-1 ऑलराउंडर

17 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 रोमांचक मुकाबलों के साथ आगे बढ़ रहा है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने शुरुआती तीनों मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.

टीम को अपना तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. यह मैच 19 अक्टूबर को पुणे के मैदान पर होगा.

इस मैच से पहले बांग्लादेश टीम में उनके स्टार शाकिब अल हसन लौट आए हैं. वो चोट के कारण टीम से बाहर थे.

आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर शाकिब न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में चोटिल हुए थे.

36 साल के शाकिब ने टीम के साथ प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. उनकी वापसी से बांग्लादेश टीम काफी मजबूत होगी.

शाकिब ने अब तक भारत के खिलाफ 22 वनडे मैच खेले, जिसमें 751 रन बनाए और 29 विकेट अपने नाम किए.