बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया.
PIC: Gettyइस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.
ढाका में हुए इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम सिर्फ 117 रनों पर ढेर हो गई.
बांग्लादेश की ओर से स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन मिराज ने 12 रन देकर चार विकेट लिए.
जवाब में बांग्लादेशी टीम ने सात गेंद बाकी रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया.
नजमुल हुसैन शांतो ने तीन चौकों की मदद से नाबाद 46 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.
बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच पहली बार टी20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है.