11 Aug 2024
Getty, PTI, AP, AFP, Social Media
बांग्लादेश इन दिनों तख्तापलट और दंगे के माहौल से गुजर रहा है. पीएम शेख हसीना देश छोड़ चुकी हैं. मोहम्मद यूसुफ अंतरिम पीएम बने हैं.
बांग्लादेश में अब भी तनाव की स्थिति है. इसी बीच क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई हैं. उन्हें पाकिस्तान दौरे पर जाना है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खुद इस बात का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम 13 अगस्त को लाहौर पहुंच जाएगी.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसका पहला मुकाबला 21 अगस्त को रावलपिंडी में होगा.
इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम लाहौर पहुंचकर वहां तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी. साथ ही उसे ट्रेनिंग का भी भरपूर समय दिया जाएगा.
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सीरीज का आखिरी यानी दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा. यह मुकाबला कराची के मैदान पर होगा.