मिलिए बांग्लादेशी क्रिकेटर्स की वाइफ से
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की वाइफ का नाम उम्मी अहमद शिशिर हैं.
PIC: Umme Shishir Instagramविकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने जन्नतुल किफायेत से शादी की है.
रहीम अपने टीममेट महमदुल्लाह रियाद की शादी में पहली बार जन्नतुल से मिले थे.
सौम्य सरकार ने फरवरी 2020 में प्रियंति देबनाथ पूजा के साथ सात फेर लिए थे.
प्रियंति और सौम्य सरकार की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर काफी सुर्खियां बटोरती हैं.
लिटन दास ने 2019 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद देवश्री बिस्वास से शादी की थी.
तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने मार्च 2019 में सामिया परवीन से निकाह किया था.