बांग्लादेशी कप्तान ने भारतीय टीम के सामने लगवाए 'अल्लाह हू अकबर' के नारे, VIDEO

09 Dec 2024

रविवार (8 दिसंबर) को यूएई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप का फाइनल हुआ, जिसमें भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली. 

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

50-50 ओवरों के इस मैच में बांग्लादेश ने 199 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 35.2 ओवर्स में 139 रन ही बना सकी औऱ 59 रनों से मैच गंवा दिया.

मैच में भारतीय पारी के दौरान बांग्लादेशी कप्तान अजीजुल हकीम तमीम ने ऐसी हरकत की जिसे देखने के बाद अब हर कोई इस खिलाड़ी को ट्रोल कर रहा है.

तमीम ने फैन्स से अल्लाह हू अकबर के नारे लगवाए. कप्तान यहां फैंस को इशारा करते हुए नजर आए कि नारे लगाओ और खूब शोर मचाओ. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

तब कमेंट्री टीम ने कहा कि, क्या यह भीड़ को उकसा रहे हैं. वहां अतुल वासन भी मौजूद थे और उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी शोमैन है. इन्हें पता है कि फैन्स को एक साथ कैसे लाया जाए.

इसी दौरान एक और वाकया हुआ. भारतीय पारी के दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने बल्लेबाजों को ट्रोल करना चाहा. वो हर तरह से भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाना चाहते थे.

इस बीच भारतीय कप्तान मोहम्मद अमान गुस्सा हो गए. ये सबकुछ तब हुआ जब बांग्लादेशी पेसर इकबाल इमोन भारतीय कप्तान से जा भिड़ा.

बांग्लादेश ने पिछले अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भी भारत को हराकर ही खिताब जीता था. इस बार फिर टीम इंडिया का सपना तोड़ा है.