बांग्लादेशी खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में जड़ा था जोरदार थप्पड़... अब कोच सस्पेंड

15 Oct 2024

Getty, AFP, AP, Social Media

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टीम के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघे को बर्खास्त कर दिया है. उन पर अनुशासन तोड़ने के चलते कार्रवाई की गई है. वे 48 घंटे तक सस्पेंड रहेंगे.

इसके बाद उनका कार्यकाल खत्म कर दिया जाएगा. BCB ने वेस्टइंडीज के फिल सिमंस को अंतरिम कोच बनाया. उन्हें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक जिम्मेदारी दी गई है.

श्रीलंका के हथुरुसिंघे पर वर्ल्ड कप 2023 के दौरान एक खिलाड़ी को चांटा मारने का आरोप भी लगा है. BCB ने इसकी भी जांच की है. यह भी एक कारण है उन्हें हटाने का.

बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम आलो ने लिखा था- BCB ने उन पर 2023 वर्ल्ड कप में बेईमानी करने, एक साल में 45+ छुट्टी लेने और नियम तोड़ने के चलते कड़ा रुख अपनाया है.

हथुरुसिंघे फरवरी 2023 में दोबारा से बांग्लादेश के मुख्य कोच बने थे. उनकी नियुक्ति के समय कई सवाल उठे थे. तब BCB अध्यक्ष फारुक अहमद ने आलोचना की थी.

हथुरुसिंघे इससे पहले 2014 से 2017 के बीच बांग्लादेश के कोच रहे थे. तब टीम ने वनडे और टी20 फॉर्मेट में अच्छा खेल दिखाया था. लेकिन दूसरे कार्यकाल में ऐसा कुछ नहीं हुआ.

56 साल के हथुरुसिंघे ने कोचिंग में आने से पहले खिलाड़ी के रूप में 26 टेस्ट और 35 वनडे मुकाबले खेले. उन्होंने 1343 रन बनाए और 31 विकेट निकाले.