3 Sep 2024
Credit: Instagram/Getty
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया है.
इस मुकाबले में बांग्लादेशी हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ने तबाही मचा दी. लिटन ने पहली पारी में शानदार 138 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 13 चौके जमाए.
लिटन दास अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. लिटन दास की वाइफ का नाम देवश्री संचिता है.
देवश्री पेशे से किसान हैं और वह अपने पति की तरह ही श्री कृष्ण की भक्त हैं. यह बात उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में भी लिखी है.
लिटन दास और देवश्री ने काफी समय तक डेट करने के बाद अप्रैल 2019 में सगाई की थी.
उसी साल देवश्री और लिटन शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी.
देवश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल होते हैं.
लिटन दास और देवश्री जन्माष्टमी के अलावा दुर्गा पूजा, दीपावाली, होली जैसे त्योहारों को जमकर सेलिब्रेट करते हैं.