भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मैच नंबर 17 महाराष्ट्र के पुणे में आज (19 अक्टूबर) खेला जाएगा.
दोनों ही टीमों पांचवी बार वर्ल्ड कप में खेलने उतरेगी. वहीं रोहित शर्मा एंड कंपनी तीन वर्ल्ड मैच जीतकर चौथा मुकाबला भी जीतना चाहेगी.
इस मैच से पहले बांग्लादेश की टीम थोड़ी टेंशन में है. क्योंकि कप्तान शाकिब अल हसन का मैच से पहले फिटनेस टेस्ट होगा.
बांग्लादेश टीम के डायरेक्टर खालिद महमूद ने शाकिब के बारे में बताया कि वो ठीक है, उसे कोई दर्द नहीं हैं. साथ ही उसे कोई असुविधा नहीं है, लेकिन वह तेज नहीं दौड़ पा रहे हैं.
वह बोले- हमें मैच के लिए उसकी फिटनेस देखने की जरूरत है. इसलिए हमने फैसला किया है कि हम मैदान पर उनका फिटनेस टेस्ट करेंगे और फिर फैसला करेंगे.
दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप में 4 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं. जहां भारतीय टीम केवल एक बार बांग्लादेश के खिलाफ 2007 में हारी है.
वहीं अब तक दोनों देशों में 40 वनडे मैच हुए हैं, इनमें 31 बार भारत ने जीत दर्ज की है, वहीं 8 बार बांग्लादेश ने विजय प्राप्त की है. एक मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकला है.