16 JAN 2025
Credit: Getty/X/BPL
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के मौजूदा सीजन में बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. इस बवाल के केंद्र में दरबार राजशाही है.
दरबार राजशाही फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल बांग्लादेशी खिलाड़ियों को सैलरी नहीं दी, ऐसे में खिलाड़ी धरने और विरोध-प्रदर्शन पर उतारू हो गए.
फ्रेंचाइजी ने विदेशी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को 6 जनवरी को टीम के चौथे मैच के बाद उनके कुल वेतन का 25 प्रतिशत भुगतान कर दिया था. लेकिन वह स्थानीय क्रिकेटर्स (बांग्लादेशी खिलाड़ियों) के साथ अपनी प्रतिबद्धता निभाने में विफल रही.
ऐसे में बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने बकाया भुगतान न किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही 15 जनवरी को टीम के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया.
विवाद बढ़ने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अध्यक्ष फारूक अहमद ने जूम मीटिंग के जरिए बोर्ड निदेशकों से बात की. साथ ही दरबार राजशाही के अधिकारियों, कप्तान अनामुल हक और कई अन्य खिलाड़ियों के साथ चर्चा करने के लिए टीम होटल भी गए.
बीसीबी अध्यक्ष के दखल के बाद दरबार राजशाही ने अपने क्रिकेटरों से पूरे मामले में माफी मांगी. फ्रेंचाइजी ने वादा किया कि वे 16 जनवरी तक पचास प्रतिशत भुगतान कर देगी.
बीपीएल गवर्निंग काउंसिल के नियमानुसार सभी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उनकी कुल फीस का 50 प्रतिशत, टूर्नामेंट के दौरान 25 प्रतिशत, जबकि टूर्नामेंट के बाद बाकी 25 प्रतिशत भुगतान किया जाएगा.
ऐसा माना जा रहा है कि दुरंतो राजशाही टीम में शामिल कुछ बांग्लादेशी खिलाड़ियों को भी नियमित रूप से दैनिक भत्ता नहीं मिल रहा है.
दरबार राजशाही ने कहा कि अब खिलाड़ी 17 जनवरी को सिलहट स्ट्राइकर्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले 16 जनवरी को चटगांव के एमए अजीज स्टेडियम में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे.
दरबार राजशाही: अनामुल हक (कप्तान), मोहम्मद हारिस, जिशान आलम, अकबर अली, यासिर अली, एसएम महेरोब, रयान बर्ल, लाहिरू समरकून, मृत्युंजय चौधरी, हसन मुराद, तस्कीन अहमद, सब्बीर हुसैन, मिजानुर रहमान, सुंजामुल इस्लाम, साद नसीम, बिलाल खान, शफीउल इस्लाम, मोहर शेख, जाहिदुज्जमां, असदुज्जमां पायल, ए मिन्हास.