Aajtak.in
Credit: Getty/Social Media
बांग्लादेश ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को मीरपुर टेस्ट मैच में 546 रनों से हरा दिया.
21वीं सदी में रनों के लिहाज से किसी टीम की यह सबसे बड़ी टेस्ट जीत रही.
यही नहीं 21 वीं सदी में पहली बार किसी टीम ने 500 या उससे ज्यादा रनों से जीत हासिल की है.
बांग्लादेशी टीम अब रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल करने के मामले में तीसरे नंबर पर आ चुकी है.
1928 में ब्रिसबेन में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 675 रनों से हराया था, जो टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है.
वहीं साल 1934 में ऑस्ट्रेलिया ने ओवल में इंग्लैंड को 562 रनों से शिकस्त दी. यह टेस्ट क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी जीत थी.
बांग्लादेश ने पहली पारी में 382 रन बनाए थे, जवाब में अफगानिस्तान पहली पारी में 146 रन ही बना पाया. फिर बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी 425 रन पर घोषित कर दी थी.