'बवाली' क्रिकेटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिकेट इत‍िहास में कोई नहीं कर सका ऐसा 

28 AUG 2024

Credit: Getty, AP, AFP 

हाल में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलप‍िंडी में टेस्ट मैच हुआ था. जहां पाकिस्तानी टीम को बांग्लादेश से 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. 

इस मुकाबले में अक्सर  विवादों में रहने वाले स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अनूठा रिकॉर्ड बनाया.

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14,000+ रन और 700+ विकेट हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं. 

शाकिब के करीब विकेट (700+) और रन बनाने के मामले में सबसे करीब डेन‍ियल विटोरी हैं. विटोरी के 6989 रन और 705 विकेट हैं. 

यानी शाक‍िब के आसपास इस रिकॉर्ड के मामले में तो फ‍िलहाल और कोई क्रिकेटर नजर नहीं आता है. 

वहीं साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक्स कैल‍िस ने 25534 रन बनाए, लेकिन उनके विकेट 577 हैं. 

हालांकि शाकिब अल हसन अपने बिहेव के लिए अक्सर न‍िशाने पर रहते हैं, उन पर हाल में हत्या का केस भी दर्ज हुआ है.

रावलप‍िंडी टेस्ट मैच में बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान और स्टार स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक ऐसी हरकत की थी, जिसकी उन्हें सजा मिली थी.

शाकिब ने दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान 33वां ओवर किया था. तब स्ट्राइक पर पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान काबिज थे.

रिजवान बॉल खेलने के लिए तैयार नहीं थे. जबकि शाकिब रनअप लेकर बॉल डालते-डालते रुक गए. इससे उन्हें गुस्सा आया और बॉल रिजवान के सिर के पास फेंक दी.

यह बॉल तो विकेटकीपर ने कैच कर ली, पर फील्ड अंपायर ने शाकिब को फटकार लगाई. अब ICC शाकिब को आचार सहिंता लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया.

इसके कारण ICC ने शाकिब अल हसन पर भी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा. साथ ही उन्हें एक डीमैरिट पॉइंट भी दिया गया.