06 Oct 2024
Getty, AFP, AP, Social Media
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में बने नए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इस मैच को लेकर ग्वालियर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद बांग्लादशी खिलाड़ी नमाज अदा करने के लिए मस्जिद नहीं गए.
खिलाडियों ने मस्जिद की बजाय होटल में रहकर ही नमाज पढ़ी. इससे साफ पता चलता है कि बांग्लादेशी खिलाड़ी दहशत में हैं
बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है. इसी कारण ग्वालियर में बांग्लादेश टीम का भी विरोध देखने को मिला.
यही कारण है कि बांग्लादेशी खिलाड़ी किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते. ग्वालियर जोन के महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने पीटीआई को जानकारी दी.
अरविंद ने कहा- मोती मस्जिद इलाके में सख्त सुरक्षा इंतजाम हैं, लेकिन बांग्लादेशी टीम नमाज पढ़ने नहीं आई. किसी भी संगठन ने किसी तरह की धमकी नहीं दी.
बता दें कि मोती मस्जिद बांग्लादेशी टीम के होटल से 3 किमी दूर ही है. मैच के लिए स्टेडियम के आसपास करीब 2500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.