5 OCT 2024
Credit: Getty, AP, PTI, BCCI
2 टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के बाद अब भारतीय टीम टी20 सीरीज में खेलने उतरेगी.
भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई में 280 रनों से तो कानपुर में 7 विकेट से रौंदा था.
टी20 सीरीज के मुकाबले 6, 9 और 12 अक्टूबर को क्रमश: ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे.
दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 जून 2009 को नॉटिंघम में खेला गया था. वहीं आखिरी मुकाबला 22 जून 2024 को नॉर्थ साउंड में हुआ.
15 सालों के दरम्यान दोनों देशों के बीच 14 टी20 मुकाबले हुए हैं. इसमें केवल एक ही बार बांग्लादेश की टीम एक बार ही जीत सकी है.
यह मुकाबला 3 नवंबर 2019 को दिल्ली में खेला गया था. जहां बांग्लादेशी टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी.
भारत ने बांग्लादेश को पिछले 5 टी20 मुकाबलों में रौंदा है. ऐसे में ग्वालियर में उसके पास जीत की 'डबल हैट्रिक' का मौका होगा.