क्रिकेट को यूं ही जेंटलमैन गेम नहीं कहा जाता है. इसकी एक झलक बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान देखने को मिली.
पूरा वाकया न्यूजीलैंड की पारी के 46वें ओवर में हुआ. उस ओवर में चौथी गेंद फेंकने से पहले बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर ईश सोढ़ी को रन-आउट करने का प्रयास किया क्योंकि सोढ़ी क्रीज से बाहर आ चुके थे.
हसन महमूद ने फिर रन-आउट की अपील की, जिसके बाद ईश सोढ़ी को आउट करार दिया गया. सोढ़ी उस समय 17 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
इसके बाद बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने साथी खिलाड़ी सौम्य सरकार से बातचीत करके ईश सोढ़ी को वापस बुलाने का फैसला किया.
लिटन ने सोढ़ी को मैदान पर वापस बुलाने से पहले मैदानी अंपायर से बातचीत भी की. जब सोढ़ी वापस आए तो उन्होंने हसन महमूद को गले लगाया.
ईश सोढ़ी 39 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल रहे.
सोढ़ी की इस पारी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम ने 49.2 ओवर में 254 रन बनाए.