21 OCT 2024
Credit: GETTY, SOCIAL MEDIA
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 21 अक्टूबर (सोमवार) से मीरपुर में शुरू हुआ.
इस मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने एक खास उपलब्धि हासिल की.
बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में अपना पहला विकेट लेते ही रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए.
इसके साथ ही रबाडा ने सबसे कम गेंदों में 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. रबाडा ने 11871 गेंदों में ही 300 विकेट लिए.
इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनुस के नाम था. जिन्होंने 12602 गेंदों में 300 विकेट लेने का कारनामा किया था.
सबसे कम गेंदों में 300 विकेट लेने की सूची में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन आते हैं. स्टेन ने 12605 गेंदों में 300 विकेट लिए थे.
वहीं चौथे नंबर पर एलन डोनाल्ड भी साउथ अफ्रीका से ही आते हैं. डोनाल्ड ने 300 टेस्ट विकेट लेने के लिए 13672 गेंद फेंकी थीं.
कगिसो रबाडा ने अब तक खेले 65 टेस्ट मैचों की 117 पारियों में 301 विकेट लिए हैं. जिसमें उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 112 रन देकर 7 विकेट है.
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. जो कि अभी तक गलत साबित हुआ है. लंच तक बांग्लादेश ने 60 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए.