By: Aajtak Sports

बांग्लादेशी विकेटकीपर की होशियारी, टीम पर पड़ी भारी

Photo: Twitter and @ProteasMenCSA

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को सिडनी मैच में 104 रनों से करारी शिकस्त दी.

Photo: Twitter and @ProteasMenCSA

इसी के साथ अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में 3 अंक हासिल कर चुकी है.

Photo: Twitter and @ProteasMenCSA

अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 205 रनों का विशाल स्कोर बनाया.

Photo: Twitter and @ProteasMenCSA

रिली रोसो ने 109 रनों की शतकीय पारी खेली, बांग्लादेश टीम 101 रनों पर ही सिमट गई.

Photo: Twitter and @ProteasMenCSA

मैच में बांग्लादेशी विकेटकीपर नुरुल हसन ने होशियारी दिखाई, जो टीम पर भारी पड़ गई

Photo: Twitter and @ProteasMenCSA

गेंदबाज शाकिब के रनअप शुरू करने और बॉल डालने से पहले विकेटकीपर ने अपनी जगह बदली थी

Photo: Twitter and @ProteasMenCSA

अंपायर रॉड टकर ने नुरूल की यह होशियारी देख ली और तुरंत ही बांग्लादेश पर जुर्माना लगा दिया

Photo: Twitter and @ProteasMenCSA

अफ्रीकी के खाते में 5 रन जोड़ दिए, यह वाकया साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान 11वें ओवर में हुआ

Photo: Twitter and @ProteasMenCSA

नियम के मुताबिक, बॉलर के रनअप के दौरान बॉल डालने से पहले विकेटकीपर को जगह नहीं बदलनी चाहिए.