बांग्लादेशी विकेटकीपर की होशियारी, टीम पर पड़ी भारी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को सिडनी मैच में 104 रनों से करारी शिकस्त दी.
इसी के साथ अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में 3 अंक हासिल कर चुकी है.
अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 205 रनों का विशाल स्कोर बनाया.
रिली रोसो ने 109 रनों की शतकीय पारी खेली, बांग्लादेश टीम 101 रनों पर ही सिमट गई.
मैच में बांग्लादेशी विकेटकीपर नुरुल हसन ने होशियारी दिखाई, जो टीम पर भारी पड़ गई
गेंदबाज शाकिब के रनअप शुरू करने और बॉल डालने से पहले विकेटकीपर ने अपनी जगह बदली थी
अंपायर रॉड टकर ने नुरूल की यह होशियारी देख ली और तुरंत ही बांग्लादेश पर जुर्माना लगा दिया
अफ्रीकी के खाते में 5 रन जोड़ दिए, यह वाकया साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान 11वें ओवर में हुआ
नियम के मुताबिक, बॉलर के रनअप के दौरान बॉल डालने से पहले विकेटकीपर को जगह नहीं बदलनी चाहिए.