क्रिकेट जगत में शादियों का सीजन... अब ये स्टार क्रिकेटर बना दूल्हा

Aajtak.in/Sports

11  June 2023

Credit: Getty, ICC, Social Media

बांग्लादेशी टीम के स्टार तेज गेंदबाज हसन महमूद ने शादी कर ली है.

महमूद ने चैती फारिया ओइशी से शादी की ओइशी फिलहाल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं.

ओइशी और हसन महमूद काफी सालों से रिलेशनशिप में थे. दोनों की शादी ढाका में पारंपरिक रिवाजों से हुई.

हसन महमूद ने साल 2020 जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले के साथ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

23 साल के महमूद ने 11 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर कुल 36 विकेट चटकाए हैं.

यह कहना गलत नहीं होगा कि क्रिकेट में अभी शादियों का भी सीजन चल रहा है.

जून के महीने में ही भारतीय क्रिकेटर्स प्रसिद्ध कृष्णा और ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शादी की थी.