मॉडल से कम नहीं ये बांग्लादेशी क्रिकेटर, 'मेकअप' पर फिदा हैं फैन्स

मॉडल से कम नहीं ये बांग्लादेशी क्रिकेटर, 'मेकअप' पर फिदा हैं फैन्स

Aajtak.in

3 July 2023

Credit: Getty Images/Social Media

बांग्लादेश की जहांआरा आलम का शुमार महिला क्रिकेट की बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होता हैं.

30 साल की जहांआरा क्रिकेट के साथ-साथ अपने लुक के चलते भी सुर्खियों में रहती हैं.

जहांआरा आंखों में काजल लगाकर मैदान पर उतरती हैं. जहांआरा के EYE मेकअप पर फैन्स भी फिदा रहते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार मेलिंडा फेरेल ने पूछा था कि जहांआरा अपने कौन सा काजल लगाती हैं जो खराब नहीं होता है.

जहांआरा को फिल्मों में काम करने का भी ऑफर मिल चुका है, लेकिन उन्होंने क्रिकेट को तवज्जो दी.

जहांआरा ने बांग्लादेश के लिए अबतक 52 वनडे और 78 टी20 मुकाबले खेलकर कुल 105 विकेट लिए हैं.

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए जहांआरा आलम को मौका नहीं मिला है.