शाकिब अल हसन को लेकर बांग्‍लादेश में बवाल, फैन्स को लाठी-डंडों से पीटा, VIDEO

21 Oct 2024

Getty, PTI, AFP, AP, BCCI, Social Media

बांग्‍लादेश टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है. दोनों के बीच पहला टेस्‍ट मीरपुर में 21 अक्टूबर से खेला जा रहा है.

स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी इस मैच में खेलने वाले थे, जो उनका फेयरवेल टेस्‍ट होता, मगर काफी विरोध प्रदर्शन के बाद वो इस मैच से हट गए.

मगर शाकिब के फैन्स को मीरपुर में दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया. दरअसल कुछ फैन्स शाकिब को विदाई टेस्ट में खेलने की मांग कर रहे थे, जिन पर विरोधियों ने लाठी-डंडे से किया.

खुद को शाकिबियन कहने वाले फैन्स अपनी मांगों को लेकर स्टेडियम के बाहर जमा हुए. मगर मामला बिगड़ गया और शाकिब का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों ने उनके फैन्स पर हमला कर दिया. 

उस समय दौरे पर आई साउथ अफ्रीकी टीम स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रही थी. पुलिस ने मामले को संभाला. इस मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

वीडियो...

शाकिब बांग्‍लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी के सांसद थे. मगर तख्तापलट के बाद शेख हसीना को अपने पद से इस्‍तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा था.

दंगों के दौरान कई लोगों की मौत भी हुई. इसी दौरान एक शख्स की मौत के मामले में शाकिब पर हत्या का आरोप भी लगा है. फिलहाल, शाकिब अमेरिका में परिवार के साथ हैं.