16 Oct 2024
Getty, AFP, AP, PTI, BCCI, Social Media
इमर्जिंग एशिया कप टी20 टूर्नामेंट का आगाज 18 अक्टूबर को होगा. इसमें भारत-ए और पाकिस्तान शाहीन टीम के बीच 19 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा.
मैच से पहले ही पाकिस्तान टीम में भारत के सामने आने से पहले बुरी तरह डरी दिख रही है. इसका खुलासा टीम के कप्तान मोहम्मद हारिस के बयान से पता चलता है.
हारिस ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में भारत की बात करने पर बैन लगा है. उन्होंने कहा- एक बात बताऊं. पहली दफा होगा कि ड्रेसिंग रूम में भारत पर बात करने पर पाबंदी है.
हारिस ने कहा- हमें सिर्फ भारत के बारे में नहीं सोचना है. हमें दूसरी टीमों के बारे में भी सोचना है. मैं पाकिस्तान की सीनियर टीम में रहा हूं, पिछला वर्ल्ड कप भी खेला है.
'इससे इतना दबाव बनता है कि मानसिक रूप से आप भारत के बारे में ही सोचते रहते हैं. हमें दूसरी टीमों का भी सामना करना है. इसलिए भारत की बात करने पर बैन लगा.
हारिस ने कहा- हमने अभी तक ड्रेसिंग रूम में भारत के बारे में बात नहीं की है. सिर्फ भारत ही नहीं, हमें दूसरी टीमों का भी सम्मान करना होगा.
हाल में फखर जमां को विराट कोहली का जिक्र करते हुए एक पोस्ट करने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नोटिस दिया था. फखर ने कोहली का उदाहरण देकर बाबर आजम का सपोर्ट किया था.
एशिया कप में तिलक वर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. जबकि अभिषेक शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है. पाकिस्तान के बाद 21 अक्टूबर को UAE और 23 अक्टूबर को ओमान से मैच होगा.