5 DEC 2024
Credit: Getty/BCCI/X
बीसीसीआई के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार मुकाबलों का दौर जारी है.
इसी कड़ी में 5 दिसंबर को बड़ौदा और सिक्किम के बीच इंदौर के एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड में मुकाबला खेला गया.
इस मुकाबले में बड़ौदा की टीम ने इतिहास रच दिया. बड़ौदा ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 349 रन बनाए.
टी20 क्रिकेट इतिहास का ये सबसे बड़ा स्कोर रहा. बड़ौदा ने जिम्बाब्वे का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
जिम्बाब्वे ने इसी साल अक्टूबर के महीने में गाम्बिया के खिलाफ चार विकेट पर 344 रन बनाए थे.
बड़ौदा की पारी में 37 छक्के लगे, जो किसी टी20 पारी में सर्वाधिक हैं. इस मामले में भी बड़ौदा ने जिम्बाब्वे का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने गाम्बिया के खिलाफ 344 रनों की पारी में 27 छक्के लगाए थे. हालांकि वो टी20 इंटरनेशनल मुकाबला था.
बड़ौदा ने महज 10.3 ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया. इसके साथ ही बड़ौदा टी20 इतिहास में सबसे तेज 200 रन बनाने वाली टीम बन गई.
पहली बार SMAT में 300 का आकंड़ा किसी टीम ने टच किया है. बड़ौदा के बल्लेबाजों ने 294 रन तो 4s और 6s से ही बना डाले. टी20 पारी में पहली बार बाउंड्री (चौके और छक्के) से इतने ज्यादा रन बने.
बड़ौदा के लिए भानु पनिया ने 51 गेंदों पर 134 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 15 छक्के और 5 चौके शामिल रहे.
अभिमन्यु सिंह (53), शिवालिक शर्मा (55) और विष्णु सोलंकी (50) ने भी धुआंधार अर्धशतक जमाए.
इस टूर्नामेंट में बड़ौदा की कप्तानी ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या कर रहे हैं. क्रुणाल पंड्या के छोटे भाई हार्दिक भी टीम का हिस्सा हैं. हालांकि हार्दिक पंड्या इस मैच में नहीं खेले.
बड़ौदा की पारी का प्रोग्रेस 54/0 2.4 ओवर में 102/2 5.3 ओवर में 152/2 8.5 ओवर में 202/2 10.5 ओवर में 250/3 13.5 ओवर में 304/3 17.2 ओवर में 349/5 20 ओवर में