Date: 10.02.2023
By: Aajtak Sports

लूडो के ये नियम नहीं जानते होंगे आप! ऐसे मिलेगी जीत

लूडो के नियम 

हम सभी घर पर अभी भी अपने दोस्तों और परिवार के साथ लूडो खेलना पसंद करते हैं. 

Photos: File

लूडो को लेकर कई तरह के नियम और ट्रिक्स सामने हैं, जो आपको जीत दिलाने में मदद दिलाते हैं.

Photos: Freepik

लूडो दो से लेकर चार लोग तक खेल सकते हैं, हर किसी के पास अलग रंग की गोटियां होती हैं.

Photos: Freepik

हर प्लेयर को अपने रंग की गोटी को सभी खानों से निकालते हुए होम तक पहुंचाना होता है. 

Photos: Freepik

6 या 1 नंबर आने पर ही गोटी खुलती है और अगर कोई बराबर आ गया तो वह कट जाती है. 

Photos: Freepik

गोटी चलते वक्त बीच-बीच में कुछ जगह स्टार होते हैं, जहां सेफ्टी ज़ोन होता है. 

Photos: Freepik

अगर कहीं बीच में गोटी कट जाती है, तब वह वापस चली जाएगी और फिर से उसे खोलना होगा. 

Photos: Freepik

जो अपनी चारों गोटियों को सबसे पहले होम पर पहुंचाता है, जीत उसी की होती है. 

Photos: Freepik