हम सभी घर पर अभी भी अपने दोस्तों और परिवार के साथ लूडो खेलना पसंद करते हैं.
लूडो को लेकर कई तरह के नियम और ट्रिक्स सामने हैं, जो आपको जीत दिलाने में मदद दिलाते हैं.
लूडो दो से लेकर चार लोग तक खेल सकते हैं, हर किसी के पास अलग रंग की गोटियां होती हैं.
हर प्लेयर को अपने रंग की गोटी को सभी खानों से निकालते हुए होम तक पहुंचाना होता है.
6 या 1 नंबर आने पर ही गोटी खुलती है और अगर कोई बराबर आ गया तो वह कट जाती है.
गोटी चलते वक्त बीच-बीच में कुछ जगह स्टार होते हैं, जहां सेफ्टी ज़ोन होता है.
अगर कहीं बीच में गोटी कट जाती है, तब वह वापस चली जाएगी और फिर से उसे खोलना होगा.
जो अपनी चारों गोटियों को सबसे पहले होम पर पहुंचाता है, जीत उसी की होती है.