12 April 2023
By: Aajtak Sports
सोने से ज्यादा कीमती हैं इस प्लेयर के 25 साल पुराने जूते... 18 करोड़ रुपये में बिके
Photo: Getty
अमेरिका के लीजेंड बास्केटबॉल प्लेयर माइकल जॉर्डन के फेमस 25 साल पुराने जूतों की नीलामी कर दी गई है
Photo: Getty
एयर जॉर्डन स्नीकर्स जूतों को लीजेंड प्लेयर ने 1998 के NBA बॉस्केटबॉल चैम्पियनशिप फाइनल में पहने थे
Photo: Getty
यह फाइनल माइकल जॉर्डर के करियर का छठा और आखिरी भी रहा था, जिसमें अपनी टीम को चैम्पियन बनाया
Photo: Getty
मंगलवार को स्पोर्ट्स फुटवियर ने नीलामी की, जिसमें जूतों को रिकॉर्ड 22 लाख डॉलर (करीब 18 करोड़ रुपये) में बेचा
Photo: Getty
यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. इससे पहले एयर जॉर्डन स्नीकर्स के ही जूतों को 2021 में 15 लाख डॉलर में बेचा गया था
Photo: Getty
5 जून, 1998 को NBA का फाइनल शिकागो बुल्स और यूटा जैज के बीच खेला गया था. जिसमे बुल्स ने बाजी मारी थी
Photo: Getty
शिकागो टीम ने यह मैच 93-88 के अंतर से जीता था. जॉर्डन ने जीत के दूसरे हिस्से में ये स्नीकर्स जूते पहने थे
Photo: Getty
अब जब माइकल जॉर्डन के ये जूते 18 करोड़ रुपये में बिके हैं, तो फैन्स इन्हें सोने से भी ज्यादा कीमती बता रहे हैं
ये भी देखें
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब
बुर्ज खलीफा के सामने रोहित से संजना ने पूछा टारगेट, हिटमैन बोले- मेरे सारे ऑप्शन ओपन...