12 April 2023 By: Aajtak Sports

सोने से ज्यादा कीमती हैं इस प्लेयर के 25 साल पुराने जूते... 18 करोड़ रुपये में बिके

Photo: Getty

अमेरिका के लीजेंड बास्केटबॉल प्लेयर माइकल जॉर्डन के फेमस 25 साल पुराने जूतों की नीलामी कर दी गई है

Photo: Getty

एयर जॉर्डन स्नीकर्स जूतों को लीजेंड प्लेयर ने 1998 के NBA बॉस्केटबॉल चैम्पियनशिप फाइनल में पहने थे

Photo: Getty

यह फाइनल माइकल जॉर्डर के करियर का छठा और आखिरी भी रहा था, जिसमें अपनी टीम को चैम्पियन बनाया

Photo: Getty

मंगलवार को स्पोर्ट्स फुटवियर ने नीलामी की, जिसमें जूतों को रिकॉर्ड 22 लाख डॉलर (करीब 18 करोड़ रुपये) में बेचा

Photo: Getty

यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. इससे पहले एयर जॉर्डन स्नीकर्स के ही जूतों को 2021 में 15 लाख डॉलर में बेचा गया था

Photo: Getty

5 जून, 1998 को NBA का फाइनल शिकागो बुल्स और यूटा जैज के बीच खेला गया था. जिसमे बुल्स ने बाजी मारी थी

Photo: Getty

शिकागो टीम ने यह मैच 93-88 के अंतर से जीता था. जॉर्डन ने जीत के दूसरे हिस्से में ये स्नीकर्स जूते पहने थे

Photo: Getty

अब जब माइकल जॉर्डन के ये जूते 18 करोड़ रुपये में बिके हैं, तो फैन्स इन्हें सोने से भी ज्यादा कीमती बता रहे हैं