बल्लेबाज ने खेला 'कातिलाना' शॉट, गेंदबाज मैदान पर हुआ धड़ाम, फिर...

18 JUL 2024

Credit: MLC, Getty

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के गेंदबाज को सिएटल ऑर्कस के खिलाफ मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) मैच के दौरान सिर पर गंभीर चोट लगी. 

गेंदबाज कार्मिल ले रॉक्स को बुधवार को उत्तरी कैरोलिना के मॉरिसविले में चर्च स्ट्रीट पार्क में हुए मैच के दौरान यह चोट लगी. 

यह वाकया दूसरी पारी के तीसरे ओवर में हुआ, जब ले रॉक्स को बल्लेबाज रयान रिकलेटन को ओवर द विकेट गेंदबाजी कर रहे थे. 

उन्होंने ऑफ-स्टंप के ठीक बाहर एक फुल लेंग्थ बॉल डाली, इसके बाद रिकलेटन ने इसे गेंदबाज की दिशा में जोरदार तरीके से मारा. 

इस पर गेंद ले रॉक्स के सिर में चोट लग गई, उनको रेस्पॉन्स देने का कोई मौका नहीं मिला और खून बहने लगा. 

इसके बाद ऑन-फील्ड अंपायर ने तुरंत मेडिकल अस‍िस्टेंट के लिए बुलाया. फिर गेंदबाज को मैदान से बाहर ले जाया गया और कोरी एंडरसन ने उनकी जगह ओवर पूरा किया. 

वीड‍ियो 

गौरतलब है कि 25 नवंबर 2014 को भी एक ऐसा हुआ वाकया हुआ था तब ऑस्ट्रेल‍ियाई बल्लेबाज फ‍िल‍िप ह्यूजस की मौत हो गई थी. 

फ‍िल‍िप को सीन एबॉट की बाउंसर पर हुक शॉट लगाने के प्रयास में गेंद गर्दन में लग गई थी, इसके बाद उनकी मौत हो गई थी.