24 Mar 2025
Credit: BCCI/Getty/X
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है.
यह रिटेनरशिप 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक की अवधि के लिए है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है.
कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और स्टाइलिश ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को शानदार प्रदर्शन के कारण ग्रेड-ए में रखा गया है.
वहीं रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और शेफाली वर्मा ग्रेड-बी में बरकरार हैं.
श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर और उमा छेत्री को पहली बार लिस्ट में जगह मिली है.
ये पांचों खिलाड़ी ग्रेड-सी में शामिल की गई हैं. ग्रेड सी में यास्तिका भाटिया, राधा यादव, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर भी हैं.
राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, देविका वैद्य, एस. मेघना, अंजलि सरवानी और हरलीन देओल को इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है.
खिलाड़ियों की सूची: ग्रेड ए:हरमनप्रीत कौर,स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा ग्रेड बी: रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, शेफाली वर्मा. ग्रेड सी: यास्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर
रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेड-A में शामिल खिलाड़ियों को 50 लाख, ग्रेड-B में मौजूद प्लेयर्स को 30 लाख और ग्रेड-C में शामिल खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये मिलेंगे. पिछले सत्र में भी खिलाड़ियों को यही रकम मिली थी.